मोदी के करीबी गुजरात काडर के IAS अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा ने VRS लेने के तुरंत बाद लखनऊ जाकर भाजपा ज्वाइन कर ली है. पार्टी से जुड़ने के बाद एके शर्मा ने राजनीति में लाने के लिए मोदी जी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वो उसका निर्वहन करेंगे. चर्चा है कि मूल रूप से यूपी के मऊ जिले के रहने वाले अरविंद कुमार शर्मा MLC का चुनाव लड़ेंगे और उन्हें योगी सरकार में डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. सियासी हलकों में खबर है कि उन्हें गृह विभाग का जिम्मा दिया जा सकता है जो कि फिलहाल सीएम योगी आदित्यनाथ के पास है. आपको बता दें कि यूपी में पहले ही 2 डिप्टी सीएम हैं, केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा.