ऑस्ट्रेलिया में मिली ऐतिहासिक जीत रही हो या फिर इंग्लैंड की धरती पर टीम इंडिया का धमाकेदार प्रदर्शन. विदेशी धरती पर भारतीय टीम को मिली कामयाबी के पीछे तेज गेंदबाजों का बड़ा हाथ रहा है इसमें कोई शक नहीं है. बुमराह-शमी ने तो अपना दमखम दिखाया ही है, पर इस दौरान एक गेंदबाज ने हर किसी को खासा प्रभावित किया है और वो हैं मोहम्मद सिराज. यहां तक सिराज की घातक गेंदबाजी के फैन क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी हैं.
साउथ अफ्रीका में और 'विराट' होगा Kohli का कद, सचिन तेंदुलकर-अनिल कुंबले के खास क्लब में होंगे शामिल
खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार के शो पर बात करते हुए सचिन ने सिराज की एनर्जी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि उनके पैरों में स्प्रिंग फिट है और वह ऐसे गेंदबाजों में से एक हैं जिनको देखकर आप पता नहीं लगा सकते कि यह उनका दिन का पहला ओवर या फिर आखिरी. सचिन ने फास्ट बॉलर की पॉजिटिव बॉडी लैंग्वेज की भी प्रशंसा की और उनको तेजी से सीखने वाला बॉलर बताया.