विराट कोहली और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. वनडे कप्तानी छीने जाने के बाद कोहली ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई खुलासे किए थे और गांगुली के बयान को झूठा तक बता दिया. इस मुद्दे को लेकर भारतीय क्रिकेट में मचे घमासान के बीच पूर्व सिलेक्टर कीर्ति आजाद ने भी अपनी राय रखी हैं.
कुलदीप को लेकर दिए गए शास्त्री के बयान से टूटा था अश्विन का दिल, ऑफ स्पिनर ने बयां किया अपना दर्द
'न्यूज 18' के साथ बातचीत करते हुए 1983 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे कीर्ति आजाद ने कहा कि जिस समय सौरव गांगुली का चैपल के साथ विवाद हुआ था उस वक्त उन्होंने पूर्व कप्तान का सपोर्ट किया था. ऐसे में बीसीसीआई अध्यक्ष को अपने अनुभव से सीख लेते हुए कोहली से बहुत पहले बातचीत करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि इस तरह का मामला पब्लिक के सामने नहीं आना चाहिए और एक कप्तान जिसने आपको इतना सबकुछ दिया उसको पहले जानकारी दी जानी चाहिए थी.