पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की भतीजी और कांग्रेस नेता करुणा शुक्ला (Karuna Shukla) भी कोरोना (Corona) से जंग हार गईं. सोमवार देर रात रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में उनका निधन हो गया. उनके निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने शोक जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'मेरी करुणा चाची यानी करुणा शुक्ला जी नहीं रहीं. निष्ठुर कोरोना ने उन्हें भी लील लिया. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें.
बता दें कि करुणा शुक्ला छत्तीसगढ़ समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष थीं. वो BJP में भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समेत तमाम बड़े पदों पर रहीं, लेकिन 2013 में उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था.