Babul Supriyo Joins TMC: भाजपा के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो बीजेपी को छोड़ TMC में शामिल हो गए हैं. शनिवार को टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बाबुल सुप्रियो को पार्टी में शामिल किया. विख्यात गायक बाबुल 2014 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल हुए थे. 2014 के आम चुनाव में उन्होंने आसनसोल सीट से तृणमूल कांग्रेस की नेता डोला सेन को हराया और संसद में पहुंचे. तब उन्हें केंद्र में मंत्री बनाया गया था और तब से वो लगातार बीजेपी को बंगाल में मजबूत करने का काम कर रहे थे.
लेकिन कुछ महीनों पहले हुए केंद्रीय कैबिनेट विस्तार से पहले बाबुल सुप्रियो ने इस्तीफा दे दिया था. साथ ही उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने का भी ऐलान किया था. ऐसी ख़बरें थीं कि बाबुल बीजेपी से नाराज थे और उनकी ये नाराजगी आज जाहिर भी हो गई. वहीं TMC का कहना है कि बीजेपी के कुछ और भी नेता TMC के संपर्क में हैं और वो भी जल्द ही TMC में शामिल होंगे.