Kalyan Singh passes away: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का शनिवार रात देहांत हो गया. वो 89 साल के थे और बीते लंबे अर्से से बीमार थे. राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल भी रहे कल्याण सिंह बीती 4 जुलाई से लखनऊ PGI में भर्ती थे और बीजेपी के आला नेता लगातार उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों के संपर्क में थे. डॉक्टरों ने बताया के सेप्सिस और मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण उनका निधन हुआ है. कल्याण सिंह के निधन के बाद सीएम योगी ने अपना गोरखपुर दौरान निरस्त कर दिया है.
बीजेपी के तेजतर्रार और हिंदूवादी चेहरे के रूप में राजनीति करने वाले कल्याण सिंह अपने जोरदार भाषणों के कारण याद किए जाएंगे. कल्याण सिंह के कारण ही बीजेपी ने 1991 में अपने दम पर यूपी में सरकार बनाई थी. पहली बार सीएम बनने के बाद उन्होंने मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या में जाकर राम मंदिर बनाने की शपथ ली थी. इसके अलावा 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी ढांचा गिराए जाने के दौरान कल्याण सिंह यूपी के मुख्यमंत्री थे और उन्होंने कारसेवकों पर गोली चलाने की अनुमति नहीं दी थी. इसके बाद उन्हें अपनी कुर्सी भी गंवानी पड़ी लेकिन उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं था. कल्याण सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने शोक जताया है.