भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का दूसरा दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम रहा. मैच में पंत की पारी ने मैच रा कुख पलट दिया. अपनी शानदार 101 रनों की पारी के दौरान ऋषभ पंत ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर ऐसा रिवर्स स्वीप शॉट खेला कि न सिर्फ इंग्लिश टीम के खिलाड़ी बल्कि क्रिकेट के बड़े बड़े दिग्गज भी हैरान रह गए. दरअसल, इंग्लिश कप्तान जो रूट ने पंत और सुंदर की पार्टनरशिप को तोड़ने के लिए अपने धाकड़ गेंदबाज जेम्स एंडरसन जिन्हें लिजेंड कहा जाता है उन्हें गेंद थमाई. एंडरसन के 83वें ओवर की पहली ही गेंद पर पंत ने स्लिप के ऊपर से ऐसा रिवर्स स्वीप शॉट खेला कि हर कोई हैरान रह गया. सोशल मीडिया पर पंत के इस शॉट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. हर कोई कह रहा है टेस्ट मैच में टी20 का मजा आ गया.