तीन हफ्तों से आंदोलनरत किसानों की मांगों पर तो सरकार ने अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है लेकिन इस आंदोलन पर सवाल जरूर उठाए जा रहे हैं. अब केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि इस आंदोलन में टुकड़े-टुकड़े गैंग घुस गया है. जो किसानों के आंदोलन का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है. कानून मंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पटना के बख्तियार में किसान चौपाल का उद्घाटन करते हुए रविशंकर ने कहा कि ऐसे लोग अपने फायदे के लिए किसान आंदोलन की आड़ ली है लेकिन हम उन्हें उनके मकसद में कामयाब नहीं होने देंगे.