साल 2021 खत्म होने की कगार में है. बॉलीवुड में ये साल कई ऐसी घटनाओं के लिए जाना जाएगा. जहां सालभर कुछ सितारों ने अपने अभिनय और नेक कामों की वजह से लोगों का दिल जीता. वहीं कुछ ने विवादों में फंसकर सुर्खियां बटोरी. आइये एक नजर डालते हैं उन सितारों के बारे में जो इस साल विवादों में रहे.
आर्यन खान
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के लिए वर्ष 2021 बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा. ऐसा इसलिए क्योंकि मुंबई क्रूज ड्रग्स केस मामले में आर्यन खान गिरफ्तार हो गए थे. 2 अक्तूबर को मुंबई से गोवा जा रहे कार्डीलिया क्रूज पर एनसीबी के छापे के बाद आर्यन को गिरफ्तार किया गया. आर्यन की गिरफ्तारी ने बॉलीवुड को हिला कर रख दिया. इस दौरान कई बॉलीवुड सितारों ने शाहरुख खान का खूब सपोर्ट किया.
कोर्ट की तमाम सुनवाई के बाद 30 अक्तूबर यानी 28 दिनों बाद आर्यन जेल से रिहा हुए. लेकिन उनकी मुसीबतें यहीं खत्म नहीं हुई. उन्हें आए दिन एनसीबी और कोर्ट के चक्कर लगाने पड़े. आखिरकार 10 दिसंबर को उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जिसके बाद उन्हें 15 दिसंबर को राहत मिली. अब उन्हें हर शुक्रवार एनसीबी के ऑफिस में हाजिरी नहीं लगाने से छूट मिल गई.
कंगना रनौत
बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) वैसे तो हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं, लेकिन इस साल कॉन्ट्रोवर्सी में रहने का कारण फिल्में नहीं बल्कि उनके बयानबाजी रही. इस साल एक्ट्रेस भारत की आजादी और किसानों को लेकर तल्ख टिप्पणी की जिसकी वजह से उन्हें काफी विरोध का सामना करना पड़ा. भारत की आजादी को लेकर उन्होंने यह कहा था कि 1947 में भारत को आजादी भीख में मिली थी और साल 2014 में भारत को असली आजादी मिली है.
राज कुंद्रा
पोर्नोग्राफी केस की वजह से राज कुंद्रा को हिरासत में ले लिया गया था. मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने और एप्स के जरिए उन्हें रिलीज करने के आरोप पर गिरफ्तार कर लिया था. मुंबई क्राइम ब्रांच कुछ समय तक इस मामले की जांच कर रही थी. राज कुंद्रा को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया था. राज कुंद्रा की वजह से शिल्पा शेट्टी पर भी मुसीबतें आ गई थीं. लेकिन राज कुंद्रा ने यह बयान दिया था कि शिल्पा शेट्टी का इसमें कोई हाथ नहीं है. बाद में राज कुंद्रा को बेल मिल गई थी. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने 10 दिसंबर को चार हफ्ते के लिए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी.
जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) अपने रिश्तों की वजह से इस साल विवादों में बनी रहीं. दरसअल, 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ नजदीकियों की वजह ईडी ने जैकलीन फर्नांडिस पर शिकंजा कसा है. इस मामले के सामने आने के बाद से जैकलीन और सुकेश की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. हाल ही में एक्ट्रेस दिल्ली में ईडी के दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंची थी. जैकलीन की तरह नोरा फतेही (Nora Fatehi) को भी मनी लांड्रिंग केस की वजह से ईडी ऑफिस के चक्कर लगाने पड़े
सोनू सूद
पिछले साल लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद करने की वजह से जहां लोगों ने सोनू सूद को भगवान का दर्जा दिया. वही इस साल वो इनकम टैक्स की रेड को लेकर सुर्खियों में रहे. इस साल उनके मुंबई स्थित घर पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की. घर के अलावा सोनू सूद से जुड़े छह जगहों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी.
तापसी पन्नू
सोनू सूद के अलावा आयकर विभाग ने 650 करोड़ की टैक्स की अनियमितता के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के घर छापे मारे थे. जिसके बाद से ही एक्ट्रेस काफी चर्चा में रहीं.
ये भी देखें : Year Ender 2021: Vikram Vedha से लेकर Jersey तक इन फिल्मों के बनेंगे रीमेक