साउथ सिनेमा में इन दिनों कई दिलचस्प फिल्में बन रही है जिसे हिंदी दर्शक भी काफी पंसद करते हैं. यही वजह है कि कुछ फिल्मों को हिंदी में रीमेक किया जा रहा है. आने वाले दिनों में भी आपको विक्रम वेधा (Vikram Vedha), और जर्सी (Jersey) जैसी कई साउथ फिल्मे रीमेक के जरिए बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हैं. आइए जानते हैं कौन सी हैं ये 5 फिल्में.
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) जल्द ही एक साथ फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) में नजर आने वाले हैं. फिल्म 'विक्रम वेधा' 2017 की तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है. इस सुपरहिट फिल्म में आर माधवन ने एक पुलिस अधिकारी विक्रम की भूमिका निभाई थी जबकि विजय सेतुपति गैंगस्टर वेधा के किरदार में थे.
इस फिल्म में ऋतिक गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगे.
फिल्म का बॉलीवुड रीमेक भी पुष्कर और गायत्री अपने डायरेक्शन में कर रहे हैं. फिल्म को नीरज पांडे ने अपनी कंपनी फ्राइडे फिल्मवर्क्स के तहत रिलायंस एंटरटेनमेंट (Reliance Entertainment ) और वाई नॉट स्टूडियोज (Y Not Studios) के साथ मिल कर प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म अगले साल यानी 30 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म जर्सी को हिंदी भाषा में इसी नाम से बनाया जा रहा है. गौतम तिन्ननुरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर की भूमिका निभा रहे हैं. शाहिद के साथ इस फिल्म में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) मुख्य किरदार में नजर आएंगे. शाहिद कपूर की यह फिल्म सिनेमाघरों में 31 दिसंबर 2021 के दिन रिलीज होगी.
कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म शहजादा भी तेलुगु फिल्म की रीमेक. ये साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म अला वैकुंठपुरमलो (Ala Vaikunthapurramuloo) की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन लीड रोल प्ले कर रहे हैं. ये फिल्म 4 नवंबर 2022 को रिलीज होगी.
जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म गुड लक जैरी ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म कोलमावु कोकिला की हिंदी रीमेक है. निर्माता आनंद एल राय की कहानी एक ऐसी लड़की की है जिसके ऊपर अपने परिवार की जिम्मेदारी है. और पैसों की समस्याओं से जूझते हुए ये लड़की और उसका परिवार ड्रग्स रैकेट के संपर्क में आ जाता है. तमिल भाषा में इस क्राइम कॉमेडी फिल्म में अभिनेत्री नयनतारा ने मुख्य भूमिका निभाई
एक्टर अरुण विजय की फिल्म 'थडम' को हिंदी में भी बनाया जा रहा है. इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और आदित्य राय कपूर लीड रोल में नजर आएंगे. हाल ही में एक्ट्रेस मृणाल ने फिल्म को लेकर ये जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
ये भी देखें | Year Ender 2021: OTT प्रेमी हैं तो इस साल आईं ये बेस्ट वेब सीरीज देख डालिए