प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले दो हफ्ते सिर्फ चुनावी राज्यों पर फोकस करने वाले हैं. इसके मद्देनजर पीएम ऐसे 5 राज्यों के दौरों पर जाएंगे जहां चुनाव आने वाले है. पीएम के कार्यक्रमों के मुताबिक वो कई जगह नई परियोजनाओं की सौगात देंगे तो, 27 फरवरी को केरल, 28 फरवरी को पश्चिम बंगाल, एक मार्च को तमिलनाडु और दो मार्च को असम का दौरा करेंगे. इसके अलावा मोदी 7 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में एक बड़ी जन सभा को भी संबोधित करेंगे. जिसे भाजपा ने मेगा रैली का नाम दिया है, वहीं इस दिन पश्चिम बंगाल के लिए निकाली जा रही बीजेपी की पांचों परिवर्तन यात्राओं का समापन भी होगा.