इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहले वनडे (ODI) में टीम इंडिया (Team India) के लिए कमबैक करने वाले शिखर धवन ने 98 रनों की पारी खेलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, हालांकि वो शतक से महज़ 2 रन से चूक गए. रोहित का विकेट गिरने के बाद कप्तान कोहली और शिखर धवन ने पारी को संभाला और सधी हुई इनिंग खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 105 रनों की पार्टनरशिप की, जिसकी बदौलत भारत मेहमानों को 318 रनों का बढ़िया टारगेट दे सका.
भारत की ओर से कुल 4 अर्धशतक लगे. धवन और कोहली के अलावा केएल राहुल ने भी नाबाद 62 रनों की पारी खेली और वापस लय में लौटे. वहीं डेब्यू मैच खेल रहे क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा, अपनी इनिंग के दौरान क्रुणाल ने सात चौके और दो गगनचुंबी छक्के जडे़.