शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते थे, लेकिन पोर्नोग्राफी केस के बाद से राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया से दूरियां बढ़ा ली थीं. इसी बीच राज कुंद्रा ने अपना इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है. आपको याद दिला दें कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा सोशल मीडिया पर अपनी फनी वीडियो को लेकर लाइमलाइट में बने रहते थे.
इंस्टाग्राम और ट्विटर पर उनका आधिकारिक अकाउंट सर्च में नहीं आ रहा है. वहीं ट्विटर पर भी राज का कोई आधिकारिक अकाउंट नहीं दिख रहा है. वहीं बात करें शिल्पा की तो वे अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी चल रही हैं. बीते दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें वे फैंस को हैलोवीन विश करती दिख रही थीं. इस वीडियो में शिल्पा को पहचान पाना काफी मुश्किल था.
ये भी देखें : Huma Qureshi ने शेयर की तस्वीर, Sonakshi Sinha ने दे डाली लीगल नोटिस की धमकी ?