दिल्ली में कोरोना से बिगड़ते हालात पर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरा है. गौतम गंभीर ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए उन्हें कोरोना संकट से निपटने में नाकाम बताया है. अपने ट्वीट में उन्होंने केजरीवाल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की याद भी दिलाई. गंभीर ने ट्वीट किया, 'नमस्कार दिल्ली, मैं अरविंद केजरीवाल बोल रहा हूँ. कोविड महामारी को रोकने में मैं एक बार फिर विफल रहा हूं, मई की तरह दोबारा हमें श्री अमित शाह जी ही बचाएंगे. आपका अपना विज्ञापन वाला मुख्यमंत्री'. दरअसल दिल्ली में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे सबसे बड़ा कारण वायु प्रदूषण है. इसी के जवाब में गौतम गंभीर ने तंज किया था कि 'आप' से कोरोना नहीं संभलता, प्रदूषण नहीं संभलता तो खुद कुर्सी क्यों नहीं छोड़ते. इसके अलावा वो MCD मांगते हैं उन्हें खुद सोचना चाहिए.