वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से मिली लगातार दूसरी हार के बाद पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधा है. क्रिक इन्फो के एक शो में विराट कोहली की आलोचन करते हुए गंभीर ने कहा कि अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो विराट की कप्तानी समझ से परे है. पावरप्ले में जसप्रीत बुमराह से महज दो ओवर करवाए जाने को लेकर गंभीर ने कहा कि जब प्रमुख गेंदबाज को मौका ही नहीं देंगे तो विकेट कैसे मिलेगा. साथ ही गंभीर ने टीम के चयन पर भी सवाल खड़े किए.