बॉलीवुड हमेशा से महात्मा गांधी (Gandhi Jayanti) की यादों को जीवित रखने के लिए जाना जाता है ...आईए नज़र डालते हैं उन तीन फिल्मों पर जिन्होंने महात्मा गांधी की यादों को बरकरार रखा
राजकुमार हिरानी की 'लगे रहो मुन्ना भाई' (Lage Raho Munna Bhai) एक गैंगस्टर के जीवन के चारों ओर घूमती है, जो महात्मा गांधी की शिक्षाओं का पालन करने के बाद अपना जीवन बदल देता है.
महात्मा गांधी की बायोपिक 'गांधी'(Gandhi) को ऑस्कर से सम्मानित किया जा चुका है. फिल्म में बेन किंग्सले की अद्भुत एक्टिंग दर्शकों को पर्दे से बांधे रखती है
कमल हासन की 'हे राम'(Hey Ram) , भारत के विभाजन के आसपास की कहानी है जिसमें नाथूराम गोडसे द्वारा महात्मा गांधी की हत्या को भी फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी भी अहम रोल में नजर आए थे.