BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने बीजेपी में शामिल होने की तमाम अटकलों पर चुप्पी तोड़ी है. गांगुली से जब पूछा गया कि क्या वे या उनके परिवार में से कोई और बीजेपी में शामिल हो रहा है तो उन्होंने कहा कि अगर राज्यपाल आपसे मिलना चाहते हैं, तो आपको उनसे मिलना होगा. गांगुली ने ये भी कहा कि इस मामले को ज्यादा तूल देने की जरूरत बिल्कुल नहीं हैं. दरअसल गांगुली ने रविवार शाम पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की थी जिसके बाद ही उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लग रहे थे.