इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज, गौतम गंभीर ने कहा कि भारत इस सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाएगा. गंभीर ने कहा कि टीम इंडिया 4 मैचों की टेस्ट सीरीज या तो 3-0 या फिर 3-1 से जीत सकती है. गौतम गंभीर के प्रेडिक्शन के मुताबिक, अगर बारिश नहीं हुई तो टेस्ट सीरीज का कोई भी मैच ड्रॉ नहीं रहेगा. इससे पहले भी गंभीर ने कहा था कि ये सीरीज रोमांच से भरपूर होगी. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच पांच फरवरी को चेन्नई में खेला जाएगा.