भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रिद्धिमान साहा को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल खड़े किए हैं. गंभीर का मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है. उनके मुताबिक रिद्धिमान साहा तथा ऋषभ पंत के बीच रोटेशन का फैसला दोनों विकेटकीपरों के लिए अनुचित है. पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि साहा ने श्रृंखला में बस एक टेस्ट खेला और उन्हें बाहर कर दिया गया. साथ ही गंभीर ने सवाल किया कि अगर पंत अगले दो मैचों में नाकाम रहते हैं तो क्या उनके साथ भी यही सलूक किया जाएगा. बता दें कि एडिलेड में पहले टेस्ट में खराब फार्म में रहे साहा को दूसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है.