भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाना है, लेकर इसपर विवाद जारी है. क्वारंटीन को लेकर तनातनी के बीच सुनील गावस्कर ने BCCI के पक्ष का समर्थन करते हुए कहा है कि दूसरे आइसोलेशन में छूट की मांग करके बोर्ड केवल अपने खिलाड़ियों का पक्ष रख रहा है, जैसे क्वींसलैंड के स्वास्थ्य अधिकारी ब्रिसबेन में कोविड-19 के ताजा मामलों को देखते हुए अपने लोगों को बचाने के लिये अधिकृत हैं. गावस्कर ने कहा कि अगर खिलाड़ी मैदान पर 10 घंटे के लिये एक साथ रहते हैं तो उन्हें कम से कम होटल में एक दूसरे से मिलने की अनुमति दी जानी चाहिए. बता दें कि BCCI पहले ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन में कड़े क्वारंटीन नियमों में छूट देने के लिये लिख चुका है.