ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत की तारीफ की है. मैक्ग्रा ने कहा कि उन्हें पंत में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट की झलक दिखती है. मैक्ग्रा के मुताबिक बल्लेबाजी करते हुए पंत का अंदाज गिलक्रिस्ट की ही तरह होता है और वो कोई भी शॉट खेलने से डरते नहीं हैं. मैक्ग्रा बोले कि पंत में एक्स फैक्टर है और उन्हें किसी भी मैच से बाहर नहीं रखना चाहिए.