टोक्यो ओलंपिक में देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ब्रेक के बाद ट्रेनिंग पर लौट चुके हैं. नीरज अगले तीन महीने चुला विस्टा एलीट एथलीट ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग करेंगे और अगले साल होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए खुद को तैयार करेंगे. 2023 में होने वाले ओलंपिक में भी नीरज से काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं.
कोरोना की चपेट में आई भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी, रद्द हुआ साउथ कोरिया के खिलाफ मुकाबला
नीरज ट्रेनिंग के लिए चुला विस्टा पहुंच चुके हैं और उन्होंने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी है. नीरज ने लिखा कि अब समय आ गया है कि पास्ट को पीछे छोड़कर भविष्य पर फोकस किया जाए. नीरज ने कहा कि वह अगले लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अमेरिका पहुंचे हैं और उन्होंने इतने कम समय में मिली मंजूरी के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को धन्यवाद भी दिया है. चुला विस्टा की बात करें तो यह प्रतिष्ठित ट्रेनिंग सेंटर 155 एकड़ में फैला हुआ है और विश्व भर के एथलीट्स यहां ट्रेनिंग करने पहुंचते हैं.