टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra) ने बुधवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान सीएम समेत राज्य के खेल मंत्री और अन्य मंत्री भी मौजूद रहे. सीएम खट्टर ने नीरज चोपड़ा से ओलंपिक के लिए एथलीटों को तैयार करने के लिए उत्कृष्टता केंद्र का नेतृत्व करने के लिए कहा. सीएम के प्रस्ताव पर नीरज ने कहा कि वे खेलों को बढ़ावा देने की पूरी कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें । Tokyo Paralympics में जाने वाले खिलाड़ियों संग PM Modi का संवाद, बोले- Disability आज Super Ability बन गई
इससे पहले मंगलवार को एक स्वागत समारोह में नीरज की अचानक तबीयत खराब हुई थी जिसके बाद उन्हें अस्पाल ले जाया गया था. हालांकि, राहत की बात ये रही कि महज आधे घंटे में ही वे अस्पताल से वापस आ गए थे. कुछ दिन पहले हरियाणा सरकार की तरफ से ओलंपिक विजेताओं और प्रतिभागियों के सम्मान समारोह में भी नीरज हिस्सा नहीं ले पाए थे