टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में सफलता का झंडा गाड़ने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पूरे देश को खुश कर दिया है. जैवलिन थ्रो (Javelin throw) में गोल्ड मेडल (Gold medal) जीतने वाले नीरज चोपड़ा 9 अगस्त यानी सोमवार को भारत वापस लौट रहे हैं. नीरज चोपड़ा सोमवार शाम करीब 5 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi airport) पर पहुंचेंगे. नीरज के भारत लौटने के बाद जबरदस्त स्वागत की तैयारी चल रही है. नीरज एयरपोर्ट से दिल्ली कैंट इलाके में स्थित राजरीफ स्पोर्ट्स सेंटर जाएंगे. यहां पर एक इवेंट में उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा.
बता दें नीरज चोपड़ा इकलौते खिलाड़ी रहे जिनका थ्रो 87 मीटर से ऊपर रहा. चेक रिपब्लिक के जाकुब वैडेलीच 86.67 मीटर और वितेस्लाव वेसली 85.44 मीटर की दूरी के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे.
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics में नीरज चोपड़ा का 'गोल्डन थ्रो', एथलेटिक्स में पहली बार देश के खाते में स्वर्ण पदक