मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए एक अच्छी खबर आई है. तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) फिट घोषित कर दिए गए हैं. वह एंडी की चोट से जूझ रहे थे. अब इशांत शर्मा बाकी बचे मुकाबलों को खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं. हालांकि, टूर्नामेंट लंबा है और इशांत दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी के लिए बेहद अहम हैं. ऐसे में टीम उन्हें लेकर सावधानी बरतेगी. बता दें चोट के कारण इशांत शर्मा चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह तेज गेंदबाज आवेश खान को प्लेइंग-11 में जगह मिली थी.