पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए समर्थन वापसी की घोषणा कर दी है. गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के महासचिव रोशन गिरी ने बीजेपी पर गोरखालैंड से धोखा करने का आरोप लगाया है और कहा कि साल 2009 से 2020 तक उनको छला गया. इसके साथ ही गिरी ने कहा कि ममता बनर्जी अपना किया वादा निभाती हैं. गोरखा जनमुक्ति मोर्चा आगामी विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव में टीएमसी का समर्थन करेगा. साथ ही गिरी ने ये भी कहा है कि वो गोरखालैंड नाम से अलग राज्य की मांग से पीछे नहीं हटे हैं.