पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार (Mamta Banerjee Government) के मंत्रिमंडल विस्तार से ठीक पहले नया संकट खड़ा हो गया है. राज्यपाल जगदीप घनखड़ (Governor Jagdeep Ghankhar) ने टीएमसी के 3 नेताओं और एक बीजेपी नेता के खिलाफ सीबीआई केस चलाने की इजाजत दे दी है. ये चारों नेता सोमवार को ही मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. राज्यपाल ने जिन नेताओं के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दी है उनमें फिरहाद हाकिम, सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा और शोभन चटर्जी के नाम शामिल है. शोभन चुनाव से ठीक पहले TMC से BJP में शामिल हुए थे. दरअसल CBI ने शारदा स्कैम और नारदा स्कैम (Sharda and Narada Scam) घोटाले में इन नेताओं के खिलाफ केस चलाने के लिए गवर्नर से अनुमति मांगी थी. TMC ने इसे राजनीति से प्रेरित कदम बताया है.