पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में हुई हिंसा से प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्हें कुछ लोगों ने काले झंडे भी दिखाए. धनखड़ कूच बिहार के सितलकुची पहुंचे और जिन-जिन क्षेत्रों में हिंसा (Violence) हुई थी, वहां जाकर लोगों से हालचाल पूछा. पीड़ित परिवार से मिलने के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा, 'लोग अपने घरों को छोड़कर चले गए हैं और जंगलों में रह रहे हैं.
इससे पहले कुछ लोगों ने कूच बिहार के दिनहटा में राज्यपाल धनखड़ को काले झंडे दिखाए. कुछ लोगों के हाथों में राज्यपाल के दौरे की आलोचना करने वाले पोस्टर भी दिखाई दिए. जिसके बाद धनखड़ कार से उतरे और उन्होंने वहां विरोध कर रहे लोगों से कुछ बात भी की. हालांकि इस दौरान वहां मौजूद लोग काले झंडे लेकर नारे लगाते रहे.