Governors of many states changed: गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कई राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति और बदलाव के आदेश जारी किए. रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (Lt Gen Gurmit Singh) को उत्तराखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. यह पद बेबी रानी मौर्य के इस्तीफा देने के बाद खाली हुआ था. लेफ्टिनेंट जनरल सिंह सेना के उप प्रमुख के पद से रिटायर हुए थे. बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. खबर है कि BJP UP विधानसभा चुनाव में उनका उपयोग कर सकती है.
वहीं तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को पंजाब का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. जबकि नागालैंड के राज्यपाल आरएन रवि (ex-IPS RN Ravi) को तमिलनाडु का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. असम के राज्यपाल जगदीश मुखी को नागालैंड के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
यह भी देखें: Priyanka Gandhi ने यूपी चुनाव को लेकर संभाला मोर्चा, लखनऊ में होगा रणनीति को धार देने का काम