पश्चिम बंगाल के हॉटस्पॉट सीट नंदीग्राम से अब महागठबंधन ने भी ताल ठोकी है. नंदीग्राम से वामदलों, कांग्रेस और ISF गठबंधन के साझा उम्मीदवार के तौर पर मिनाक्षी मुखर्जी को CPM ने मैदान में उतारा है. वाम मोर्चे के अध्यक्ष बिमान बोस ने उनके नाम की घोषणा की. मिनाक्षी डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) की पश्चिम बंगाल प्रमुख हैं. पहले अटकलें थी कि इंडियन सेकुलर फ्रंट (ISF) के नेता और मुस्लिम धर्मगुरु अब्बास सिद्दीकी नंदीग्रास सीट से अपना नामांकन दायर करेंगे लेकिन यह सीट वाम मोर्चे के हिस्से में आ गई. उधर विमान बोस ने कहा कि हमने इस बार युवाओं को प्राथमिकता दी है. उनके कई प्रत्याशियों की उम्र 40 साल से कम है जबकि कुछ तो 26-27 साल के ही हैं. CPM ने मोहम्मद सलीम जैसे वरिष्ठ नेता को चंदिताला से तो निवर्तमान विधानसभा में वाम मोर्चे के नेता सुजान चक्रवर्ती को जादवपुर सीट से टिकट दिया है.