Tokyo Olympics में इतिहास रचने के बाद भारत के 'पदकवीर' सोमवार को स्वदेश लौटे. उनके स्वागत में दिल्ली एयरपोर्ट पर जश्न की जो तस्वीरें थी वो देखते ही बनती थीं. सैकड़ों लोग अपने चहीते खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट के एग्जिट गेट पर टकटकी लगाए हुए थे. ढोल-नगाड़ों और बैंड बाजे के साथ भारत माता की जय-जयकार के नारे पूरे दिल्ली एयरपोर्ट पर गूंज रहे थे.
भारत के सूरमा नीरज चोपड़ा, रवि दहिया और बजरंग पूनिया जब एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनके चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा बामुश्किल अपनी गाड़ी तक पहुंच पाए.
वहीं पहलवान बजरंग पूनिया ने गाड़ी की सनरूफ खोलकर खुले दिल से अपने फैंस को प्यार स्वीकारा.
हॉकी के स्वर्णिम काल की यादों को दोबारा संजीदा करने वाली दोनों टीमों का स्वागत भी पूरे जोर शोर से हुआ. एयरपोर्ट पर दोनों टीमों का केक काटकर वेलकम हुआ.
वहीं सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया की गाड़ी के पीछे उनके चाहने वालों का हुजूम जुट गया.
बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने 7 मेडल जीते, जो अब तक के सबसे ज्यादा मेडल हैं. यही वजह है कि पूरे देश में ओलंपिक के पदकवीरों का जयघोष गूंज रहा है.