Gujarat CM Resigns: गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (CM Vijay Rupani ) ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद राज्य में सियासी हलचल चरम पर है. राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिलकर सीएम विजय रुपाणी ने अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान विजय रुपाणी ने पीएम मोदी और बीजेपी का आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें । Uttar Pradesh में कांग्रेस की 'प्रतिज्ञा यात्रा', प्रियंका गांधी को बताया 'UP की उम्मीद'
रुपाणी बोले कि पार्टी आलाकमान उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगा, उसे वो बखूबी निभाएंगे. बताया जा रहा है कि रुपाणी और पार्टी संगठन में काफी दिनों से मतभेद चल रहा था और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से उनकी अनबन चल रही थी. ख़बर है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी राज्य में चेहरा बदलने जा रही है.