Gujarat New CM: बीते दो महीने में विजय रूपाणी बीजेपी के तीसरे मुख्यमंत्री हैं जिनकी कुर्सी गई है. भाजपा आलाकमान ने इससे पहले उत्तराखंड के तीरथ सिंह रावत और कर्नाटक के बीएस येदियुरप्पा को भी मुख्यमंत्री पद से हटाया है. अब अगले साल होने वाले चुनाव से पहले गुजरात के मजबूत पाटीदार समाज से आने वाले भूपेंद्र पटेल को भाजपा आलाकमान ने गुजरात का नया मुख्यमंत्री चुना है. भूपेंद्र पटेल पहली बार के विधायक हैं और सरप्राइज कैंडिडेट भी. आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं भूपेंद्र पटेल और क्यों बीजेपी आलाकमान ने उनपर दांव खेला है.
कौन हैं भूपेंद्र पटेल ?
घाटलोडिया विधानसभा सीट से पहली बार के विधायक
अहमदाबाद की थलतेज वार्ड के थे पार्षद
अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (AUDA) के रह चुके हैं अध्यक्ष
अहमदाबाद नगर निगम (AMC) की स्थायी समिति के रहे हैं अध्यक्ष
अहमदाबाद से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
पूर्व मुख्यमंत्री और मोदी की करीबी आनंदीबेन पटेल के बेहद करीबी मान जाते हैं भूपेंद्र पटेल
आनंदीबेन की ही सीट घाटलोडिया से 2017 में 1 जीते थे चुनाव
भूपेंद्र पटेल का नाम इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि सीएम पद के लिए जिन चहरों पर अकटलें लग रही थीं उनमें भूपेंद्र का नाम शामिल नहीं था.
रूपाणी क्यों हटे और भूपेंद्र पटेल क्यों चुने गए ?
कोरोना महामारी के दौरान रूपाणी की काफी आलोचना हुई
उनपर महामारी को सही से हैंडल नहीं करने के गंभीर आरोप लगे
गुजरात हाईकोर्ट ने रूपाणी सरकार को कोरोना को लेकर काफी फटकार भी लगाई थी
गुजरात बीजेपी के नेताओं का मानना है कि रूपाणी चुनाव में जाने के लिए सही और मजबूत चेहरा नहीं हैं
गुजरात के पाटीदार समाज से है ताल्लुक और पाटीदारों की बड़ी नेता आनंदीबेन पटेल के बेहद करीबी
आने वाले चुनाव में पाटीदारों को खुश करने के लिए पटेल चेहरा चुना
गुजरात में आम आदमी पार्टी की मजबूती के पीछे रूपाणी के कमजोर नेतृत्व को भाजपा मान रही दोषी
इससे पहले साल 2016 में आनंदीबेन पटेल को हटाकर अमित शाह के करीबी विजय रूपाणी को सीएम बनाया गया था. हालांकि खबरों के मुताबिक तक अधिकतर नेता नितिन पटेल के पक्ष में थे. इन 5 सालों में समय का चक्र घूम चुका है और अब मोदी लॉयलिस्ट आनंदीबेन पटेल के बेहद करीबी भूपेंद्र पटेल को रूपाणी को हटाकर सीएम बनाया गया है.