गुजरात के नए सीएम भूपेंद्र पटेल के ऐलान के बाद कुछ दिग्गज़ नेताओं की नाराजगी की ख़बरें आ रही हैं. इसमें डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी शामिल है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्होंने फैसले पर नाखुशी उसी वक्त जाहिर कर दी जब भूपेंद्र पटेल ने राजभवन पहुंचकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान, डिप्टी सीएम अनुपस्थित रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूपेंद्र पटेल के नाम की घोषणा के बाद वे गृह नगर महेसाणा रवाना हो गए थे.
ये भी पढ़ें: Gujarat CM: भूपेंद्र पटेल पर बोले पाटीदार नेता हार्दिक- दिल्ली से बिठाए गए, लोगों से जुड़ाव नहीं
लिहाजा, ये देखना दिलचस्प रहेगा कि नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में डिप्टी सीएम नितिन पटेल शामिल होते हैं या नहीं. इससे पहले साल 2017 में भी वे पार्टी से खफा दिखे थे और पार्टी आलाकमान को उनकी शर्तें माननी पड़ी थी. इसी बीच ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि नितिन पटेल को उत्तराखंड के गवर्नर का पद ऑफर किया जा सकता है.