गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर नए गाने 'डांस मेरी रानी' (Dance Meri Rani) का बीटीएस वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो नोरा फतेही (Nora Fatehi) के साथ मस्ती करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए रंधावा ने लिखा, 'मैं शुक्रगुजार हूं आप सभी के प्यार का जो आपने 'डांस मेरी रानी' के लिए दिखाया है. वी लव यू. अपने वीडियो इसपर बनाते रहें.'
रंधावा और नोरा का नया गाना डांस मेरी रानी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. एक ही दिन में गाने को मिलियन्स लाइक्स मिल चुके हैं. दो करोड़ से ज्यादा लोग अब तक डांस मेरी रानी के वीडियो को यूट्यूब पर देख चुके हैं.
दोनों ने इससे पहले 'नाच मेरी रानी' (Naach Meri Rani) गाने में साथ काम किया था. इस गाने के हिट होने के बाद गुरु रंधावा (Guru Randhawa) डांस मेरी रानी लेकर आए हैं. डांस मेरी रानी की शूटिंग गोवा में हुई है. जहां से नोरा और रंधावा की बीच पर मस्ती करती हुई तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. इसके बाद से ही फैंस दोनों के बीच अफेयर्स के कयास लगा रहे हैं.
ये भी देखें :Salman Khan की फिल्म Antim अब OTT पर देगी दस्तर, 24 दिसंबर से यहां होगी स्ट्रीम