मनसुख हिरेन केस में गिरफ्तार किए गए पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आया हुआ है. एक समय पर शिवसेना के चहेते रहे वाझे पर अब पार्टी के नेता ही सवाल उठा रहे हैं. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि उन्होंने पहले ही पार्टी के कुछ नेताओं को चेताया था कि सचिन वाझे महाराष्ट्र सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है और वैसा ही हुआ भी. राउत बोले कि एक पत्रकार होने के नाते उन्हें वाझे के काम करने के तौर-तरीकों के बारे में ज्यादा स्पष्टता से पता था और जिसका डर था वही हुआ भी. राउत ने यह भी कहा कि सचिन वाझे प्रकरण ने शिवसेना की अगुआई वाली महाविकास अघाड़ी सरकार को कुछ सबक सिखाए हैं. सीएम उद्धव ठाकरे का बचाव करते हुए राउत बोले कि सीएम को वाझे और उनकी गतिविधियों को लेकर अधिक जानकारी नहीं थी लेकिन जो कुछ सामने आया है उसके बाद वाझे का बचाव करने का कोई कारण नहीं है.