बॉलीवुड फिल्ममेकर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) और उनके जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के खिलाफ लगे आरोपों पर अपनी राय रखते हुए समीर वानखेड़े के इस्तीफे की मांग की है.
हंसल मेहता ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, 'समीर वानखेड़े को तब तक के लिए इस्तीफा देना चाहिए जब तक कि ये (गंभीर) आरोप खारिज नहीं हो जाते हैं. बेगुनाही साबित करने की जिम्मेदारी सिर्फ उन्हीं को क्यों दी जाए जिन्हें गिरफ्तार किया गया है.'
बता दें कि आर्यन खान मामले में गवाह प्रभाकर सेल ने हलफनामे के जरिए बताया कि केपी गोसावी के कहने पर वह येलो गेट पहुंचे थे. प्रभाकर ने ये भी बताया कि उन्होंने केपी गोसावी को कहते सुना था कि 8 करोड़ समीर वानखेड़े को देने हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि NCB ने गवाह बनाकर 10 ब्लैंक पेपर पर दस्तखत लिए.
ये भी पढ़ें : Mumbai Drugs Case में गवाह ने 25 करोड़ की मांग का किया दावा, वानखेड़े ने कहा- सब साजिश है