भारत की महिला टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी बुधवार को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 25 नवंबर 1982 को हुआ था. पश्चिम बंगाल के नादिया में जन्मी झूलन के नाम क्रिकेट की कई बड़ी उपलब्धियां हैं. वह महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. आज भी महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रेकॉर्ड झूलन के ही नाम है. महिला क्रिकेटर में 200 विकेट क्लब में शामिल झूलन इकलौती क्रिकेटर हैं. झूलन ने अब तक 182 वनडे मैच, 68 टी20 और 10 टेस्ट मैच खेले.