टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को गुरुवार यानि 5 नवंबर को जन्मदिन है. वो 32 साल के हो चुके हैं. 5 नवंबर 1988 को नई दिल्ली में जन्मे कोहली की गिनती आज दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाजों में होती है. कोहली इन दिनों IPL में व्यस्त हैं और उनकी टीम ने क्वालीफायर्स राउंड में जगह भी बना ली है. BCCI ने भी अपने कप्तान को उनके जन्मदिन पर स्पेशल मैसेज दिया है और द. अफ्रीका के खिलाफ पुणे में खेली उनकी 254 रन की पारी को याद किया है जहां उनके पास तिहरा शतक जड़ने का मौका था लेकिन उन्होंने टीम की जीत के लिए खुशी खुशी पारी समाप्ति की घोषणा कर दी थी. ICC ने भी विराट कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. दूसरी तरफ IPL ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से विराट को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, आरसीबी के कप्तान और आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.