बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ नेक दिल इंसान भी है. दीया मिर्जा ने फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' (Rehnaa Hai Terre Dil Mein) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उसके बाद परिणीता (2005) और थप्पड़ (2020) जैसी फिल्मों में कई यादगार भूमिकाएं निभाईं. दीया हमेशा कुछ अलग करती हैं और इसी वजह से वो इंडस्ट्री से कटी रहती हैं. बेहद खूबसूरत होने के साथ ही वो कई ऐसे काम करती हैं जो दूसरे के लिए मिसाल हैं. स्टारडम से पहले उनके प्रोफेशन से लेकर स्टार बनने तक आइये जानते हैं एक्ट्रेस की जिंदगी से जुड़े कुछ फैक्ट्स के बारे में.
1. स्टार बनने से पहले दीया मिर्जा एक मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव थीं
दीया मिर्जा एक मीडिया स्टूडियो में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करती थीं. हालांकि जिंदगी ने उनके लिए कुछ और ही सोच रखा था. साल 2000 में, उन्होंने एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया मिस एशिया पैसिफिक का खिताब अपने नाम किया.
2. HIV और कैंसर के प्रति दीया मिर्जा करती हैं जागरुक
दीया मिर्जा के कई ऐसे काम हैं जो उनके दिल के बेहद करीब हैं. कैंसर पेशेंट्स एड फाउंडेशन, स्पास्टिक्स सोसाइटी ऑफ इंडिया, पेटा, यूनाइटेड नेशन्स क्राई और अन्य संगठनों का सपोर्ट करने के अलावा, वो हर साल हर साल 2 से 4 कैंसर पेशेंट्स का इलाज कराने का जिम्मा लेती हैं.
3. दीया मिर्जा पर्यावरण के मुद्दों पर रही हैं मुखर
दीया मिर्जा पर्यावरण के मुद्दों के बारे में बहुत मुखर रही हैं. उन्होंने आमिर खान के साथ 2006 में गुजरात में सरदार सरोवर परियोजना के निर्माण के खिलाफ आवाज उठाई थी. जिसकी वजह से उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ. वह संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (United Nations Environment Program) की नेशनल गुडविल एम्बेस्डर हैं.
4. आधी बंगाली और आधी जर्मन, सही मायने में दीया एक ग्लोबल सिटीजन हैं
दीया मिर्जा आधी बंगाली और आधी जर्मन हैं. दीया अपने सौतेले पिता का सरनेम मिर्जा का इस्तेमाल करती हैं और हाल ही में उन्होंने अपने नाम के साथ अपने पिता फ्रैंक हैंड्रिच का सरनेम जोड़ा है. उनके पिता म्यूनिख के एक जर्मन डिजाइनर थे, उनकी मां दीपा एक इंटीरियर डिजाइनर और नशामुक्ति के लिए एक स्वयंसेवक के रूप में काम करती हैं.
5. दीया मिर्जा अपने दिन की शुरुआत एक अनोखे वेलनेस प्रैक्टिस के साथ करती हैं
एक इंटरव्यू के दौरान दीया ने बताया कि वो अपने दिनों की शुरुआत 'अर्थिंग' नामक की एक अनोखी वेलनेस प्रैक्टिस (unique wellness practise) से कर रही हैं. दीया अपने दिन की शुरुआत अपने बगीचे में करती है, वो कम से कम दस मिनट मिट्टी और घास पर नंगे पांव चलती हैं में बिताती है, अपने आप को जमीन और प्रकृति से जोड़ने के लिए वो दिन की शुरुआत इससे करती हैं.
ये भी देखें : Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani: करण की फिल्म के लिए खुद को बदल रही हैं जया बच्चन और शबाना आजमी