अपनी फिल्मों में दमदार किरदान निभा चुकीं दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) जल्द बड़े पर्दे पर दिखेंगी. करण जौहर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) में सालों बाद शबाना आजमी और जया बच्चन एक साथ नजर आएंगी. इस फिल्म में दोनों के रोल को दमदार बनाने के लिए दोनों के लुक और आउटफिट्स तक पर खासा ध्यान दिया जा रहा है.
शबाना आज़मी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह फिल्म में आलिया भट्ट की 'सेक्सी' दादी की भूमिका निभाएंगी, इसलिए उन्होंने अपनी भूमिका के लिए 10 किलो वजन कम किया
शबाना आजमी इस फिल्म में कभी ना देखे गए अवतार में नजर आएंगी. फिल्म में वो अपनी उम्र से कई साल छोटी नजर आएंगी. हाल ही में एक एक इंटरव्यू के दौरान शबाना ने बताया कि, मैं फिल्म में दादी की भूमिका में हूं, लेकिन यह एक टिपिकल दादी की भूमिका नहीं है. मेरा किरदार एक बहुत ही हाई-प्रोफाइल महिला का है. मनीष मल्होत्रा ने मेरे लिए कुछ बेहतरीन कपड़े डिजाइन किए हैं.'
वहीं, जया बच्चन इस फिल्म में कॉमिक किरदार में नजर आयेगी. इस फिल्म में जया , रणवीर सिंह की दादी की भूमिका में होंगी. कहा जा रहा है कि जया फिल्म में हलवाई का किरदार निभाते नजर आएंगी.
फिल्म की शूटिंग फिलहाल दिल्ली में चल रही है. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 2023 में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Ankita Lokhande और Vicky Jain की शादी की रस्में हुईं शुरू, देखिए तस्वीरें