Happy Birthday Rajinikanth:सुपरस्टार रजनीकांत की टॉप-5 बॉलीवुड फिल्में

Updated : Dec 12, 2021 08:50
|
Editorji News Desk

साउथ और बॉलीवुड के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. फैंस उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं. साल 1950, 12 दिसंबर को बैंगलूरु में जन्में रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड है. रजनीकांत को उनके फैंस थलाइवा (Thalaiva)कहकर भी बुलाते हैं. रजनीकांत का एक अलग स्टाइल है जिसके फैंस दीवाने हैं. सिर्फ साउथ ही नहीं बॉलीवुड में भी 'थलाइवा' का जलवा रहा है. आपको दिखाते हैं रजनीकांत की 5 बॉलीवुड फिल्में जिसमें उनके एक्शन और एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है.

ये भी देखें:एक दूजे के हुए Vicky Kaushal और Katrina Kaif, साथ मरने जीने की खाई कसमें 

साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म बेवफाई (Bewafai)एक रोमांटिक फिल्म थी. जिसमें दिखाया गया था कि टीना मुनीम बचपन से ही राजेश खन्ना से प्यार करती हैं. कहानी में बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न हैं. लेकिन दिलचस्प मोड़ तब आता है जब रणवीर का किरदार निभा रहे रजनीकांत राजेश खन्ना को गोली मार देते है.

फिल्म उत्तर दक्षिण (Uttar Dakshin)साल 1987 में रिलीज हुई एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म थी. फिल्म में रजनीकांत, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे. फिल्म में रजनीकांत ने अपनी एक्टिंग के लिए खूब तारीफ बटोरी थी.

साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म चालबाज़ (Chaalbaaz)एक एक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी, जिसका निर्देशन पंकज पाराशर ने किया था. इस फिल्म में लीड रोल श्रीदेवी ने निभाया था. रजनीकांत, सनी देओल सपोर्टिंग रोल में थे. लेकिन फिल्म में रजनीकांत पर फिल्माए कुछ सीन्स फिल्म की जान बन गए.


1995 में रजनीकांत की एक और बड़ी फिल्म आई जिसका नाम था 'आतंक ही आतंक' (Aatank Hi Aatank) फिल्म की कहानी के शुरुआत में दिखाया जाता है कि किसान शिव चरण शर्मा अपने बेटे रोहन, बेटी अंजू और पत्नी के साथ बेहतर जिंदगी जीने लिए शहर जाता है. जिसके बाद मुन्ना यानि रजनीकांत की एंट्री होती है. फिल्म 'आतंक ही आतंक' में रोहन सिंह ठाकुर के किरदार के लिए शाहरुख खान पहली पसंद थे, लेकिन डेट्स ना होने की वजह से आमिर खान को इस फिल्म के लिए साइन किया गया. आमिर खान और रजनीकांत इस फिल्म में एक साथ दिखाई दिए.


फिल्म हम (HUM) 1991 में बनी एक्शन फिल्म थी. इसमें अमिताभ बच्चन, गोविन्दा, रजनीकान्त, किमी काटकर, शिल्पा शिरोडकर, डैनी , अनुपम खेर और कादर खान जैसे दिग्गज कलाकर शामिल थे. फिल्म 'हम' बॉक्स ऑफिस पर 1991 में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में दूसरे स्थान पर रही थी और इसे 'ब्लॉकबस्टर' घोषित किया गया था.

RajnikanthSuperstarSouthBolllywoodGodBirthday celebration

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब