टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह आईपीएल 2022 में नए रोल में नजर आ सकते हैं. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले भज्जी अगले सीजन में किसी टीम के सपोर्ट स्टाफ मेंबर बन सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार हरभजन अगले हफ्ते इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं.
माना जा रहा है कि इस रोल के लिए हरभजन के पास कई टीमों की तरफ से ऑफर आ रहे हैं और वह संन्यास लेने के बाद इनमें से किसी एक ऑफर को स्वीकार कर सकते हैं.
'विराट कोहली करते हैं टेस्ट क्रिकेट की पूजा', रवि शास्त्री ने बांधे भारतीय कप्तान की तारीफों के पुल
हरभजन आईपीएल 2021 के पहले फेज में केकेआर की तरफ से कुछ मैच खेले थे, लेकिन यूएई एडिशन में वह सारे मुकाबलों में बेंच पर ही बैठे नजर आए थे.