Hardik Pandya Watches: दुबई से ICC वर्ल्ड कप खेलकर लौट रहे क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की 2 घड़ियों को कस्टम विभाग ने जब्त कर लिया. जानते हैं इनकी कीमत, 5 करोड़ रुपए. जी हां आपने सही सुना- 5 करोड़ रुपए की दो घड़ियां. एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक के पास इन दोनों घड़ियों के इनवॉइस नहीं थे और न ही उन्होंने इन्हें डेक्लेयर किया था.
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था, और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी फ्लॉप साबित हुए थे.
ये भी पढ़ें| ICC ने चुनी T20 World Cup की बेस्ट टीम, एक भी इंडियन प्लेयर को नहीं किया शामिल