उत्तराखंड(Uttarakhand) में हो रहे सत्ता परिवर्तन पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बीजेपी की चुटकी ली है. हरीश रावत(Harish Rawat, Congress) ने कहा है कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने अपने दो नेताओं को मजाक का पात्र बना दिया है. हरीश रावत के मुताबिक दोनों नेता भले आदमी हैं. रावत ने ट्वीट कर कहा, ''त्रिवेंद्र रावत को बजट सत्र के बीच में बदलने का निर्णय ले लिया, जबकि वित्त विभाग भी उन्हीं के पास था, बजट पर चर्चा और बहस का जवाब उन्हीं को देना था, बजट उन्हीं को पारित करवाना था.''
बता दें कि शुक्रवार रात तीरथ सिंह रावत(Tirath Singh Rawat Resigned) ने उत्तराखंड की राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. बीते 4 महीनों में ये दूसरी बार है जब प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Tirath Singh Rawat Resigns: उत्तराखंड के CM तीरथ ने दिया इस्तीफा, आज शाम 4 बजे नए CM का चुनाव