हरियाणा के करनाल (Farmer Protest) में प्रदर्शनकारी किसानों पर पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज का मामला अब राजनीतिक रूप अख्तियार कर चुका है, किसानों के आंदोलन पर पहले भी जुबानी जंग में उलझ चुके हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अब एक बार फिर आमने- सामने हैं. इस मसले पर अमरिंदर सिंह ने सीएम खट्टर का इस्तीफा मांगा था, जिस पर खट्टर ने पलटवार किया है, खट्टर ने कहा है कि कैप्टन होते कौन हैं मेरा इस्तीफा मांगने वाले ?
हालांकि खट्टर के इस पलटवार पर कैप्टन ने भी जवाबी हमला करने में देर नहीं लगाई, पंजाब के सीएम कार्यालय से जारी एक बयान में कैप्टन ने कहा कि खट्टर के ऐसे बयानों से उनकी सरकार का किसान विरोधी एजेंडा एक्सपोज हो गया है.बता दें कि करनाल में शनिवार को विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस के इस आक्रामक एक्शन को लेकर हरियाणा सरकार को खासी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
2024 में Nitish की उम्मीदवारी पर बोले केसी त्यागी- उनमें काबिलियत तो है लेकिन मोदी ही कैंडिडेट होंगे