हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 5 मार्च यानी आज से शुरू हो रहा है, जो काफी हंगामेदार रह सकता है. हरियाणा में कांग्रेस बीजेपी और JJP सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की योजना में है. विपक्ष के नेता भूपिंदर हुड्डा ने इस बात की जानकारी दी. विधानसभा सत्र के दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक तीन कृषि कानूनों के विरोध में चर्चा की मांग भी करेंगे. इसी मुद्दे पर कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कह रही है, लेकिन इसे स्वीकार या अस्वीकार करना स्पीकर के विवेक पर निर्भर करता है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि खट्टर सरकार से किसानों की अनदेखी, बेरोजगारी, अपराध, पेपर लीग शराब और रजिस्ट्री घोटाले जैसे मुद्दों पर जवाब मांगा जाएगा.