कूचबिहार में सीतलकुची (Sitalkoochi) में मतदान के दौरान सीआईएसएफ (CISF) की कथित गोलीबारी से 4 लोगों की मौत का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कलकत्ता हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल कर इस मामले की सीबीआई या फिर स्वतंत्र जांच कराए जाने की अपील की है.
आपको बता दें कि इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की राजनीति में फिलहाल खासा हंगामा मचा हुआ है. जहां इस घटना को लेकर ममता बनर्जी ने आयोग पर तंज कर उसे मोदी कोड ऑफ कंडक्ट करार दिया तो कांग्रेस भी घटना को लेकर आयोग Electon Comission) पर निशाना साधती दिखी है, एक चुनावी रैली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जिस तरह चुनाव आयोग सीतलकुची की घटना को लेकर असमर्थ दिखा है उसके बाद जनता का विश्वास आयोग से उठने लगा है.
आपको बता दे कि बीते 10 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान के दौरान CISF की कथित फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई , हालांकि सीआईएसएफ ने अपनी सफाई में कहा था कि स्थानीयों के हमले के बाद आत्मरक्षा में फायरिंग करनी पड़ी.