झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के उस ट्वीट पर बवाल हो गया है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टेलीफोन बातचीत के दौरान केवल 'मन की बात' करने का आरोप लगाया था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. हर्षवर्धन ने लिखा है कि यह वक्त कोरोना से लड़ने का है, पीएम से लड़ने का नहीं. स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि पीएम पर टिप्पणी करके हेमंत अपनी सरकार की नाकामी छिपाना चाहते हैं. डॉ. हर्षवर्धन ने ये भी कहा कि हेमंत सोरेन जी, शायद अपने पद की गरिमा को भूल गए हैं. कोरोना से उत्पन्न स्थिति को लेकर देश के PM पर कोई बयान देते समय उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि इस महामारी का अंत सामूहिक प्रयासों से ही संभव है.