Hema Malini Birthday celebrations: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी (Hema Malini) ने 16 अक्टूबर को अपना जन्मदिन घर पर ही सादगी से मनाया. उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इन तस्वीरों में पूरे परिवार के साथ धर्मेन्द्र (Dharmendra) भी इंजॉय करते दिख रहे हैं. तस्वीरों में धर्मेन्द्र और हेमा एक जैसे कपड़े पहने नजर आ रहे हैं, जिन्हें लेकर दोनों चर्चा में हैं.
हेमा मालिनी ने इस खास मौके पर लाल रंग का सलवार सूट पहना हुआ था. धर्मेंद्र ने भी उनसे मैचिंग करता हुआ लाल रंग का शर्ट पहना. एक तस्वीर में धर्मेंद्र बेटी ईशा को केक खिलाते दिख रहे हैं. वहीं एक दूसरी तस्वीर में सभी एक साथ पोज दे रहे हैं. हेमा का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए रमेश सिप्पी और संजय खान भी उनके घर पहुंचे थे, जो तस्वीरों में भी दिख रहे हैं.
तस्वीरें शेयर करते हुए हेमा मालिनी ने कैप्शन में लिखा- 'घर पर परिवार और कुछ करीबी दोस्तों के साथ जन्मदिन सेलिब्रेशन.' हेमा 73 साल की हो गई हैं. इस मौके पर दुनियाभर में मौजूद फैन्स ने उन्हें शुभकामनाएं दीं.
ये भी पढ़ें : Pooja Bedi को हुआ कोरोना, बताई वैक्सीन नहीं लगवाने की वजह